टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
पराग अग्रवाल बने जूनियर एशियन टेबुल टेनिस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के कोच
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/parag-agarwal.jpg)
लखनऊ। एलआईसी, लखनऊ के पराग अग्रवाल को म्यांमार मंे आगामी 13 से 18 अगस्त तक होने वाली 24वीं जूनियर एशियन टेबुल टेनिस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टेबुल टेनिस टीम का कोच बनाया गया है।
यूपी टेबुल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अरूण कुमार बनर्जी ने बताया कि पराग को टेबुल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में अम्मान (जार्डन) में गत 25 से 29 जुलाई तक हुई जार्डन ओपन वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबुल टेनिस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया था जहां भारतीय ने 21 पदक जीते थे।