व्यापार
परिवहन निगम की बसों में अब नहीं कर सकेंगे मुफ्त सफर
एक अप्रैल से उन यात्रियों को परिवहन निगम की बसों में किराया देकर यात्रा करनी पड़ेगी, जिन्हें निशुल्क यात्रा की सुविधा प्राप्त है। यात्रा के दौरान जो किराया अदा किया जाएगा, वो बाद में यात्रियों के खाते में आ जाएगा। निगम की बसों में भी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) शुरू करने की तैयारी है।
दूरस्थ एवं पर्वतीय जनपदों में इंटरनेट के कमजोर और खराब नेटवर्क की वजह से बायोमीट्रिक डिवाइस के स्थान पर निगम विशिष्ट कार्ड के जरिये डीबीटी करेगा। निगम ने विशिष्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
योजना को चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा। पहले चरण में 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के यात्रियों से डीबीटी की शुरुआत करने की तैयारी है। यदि योजना कारगर रही तो फिर इसे निशुल्क यात्रा की सुविधा लेने वाले यात्रियों पर लागू किया जाएगा।