दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

परिवहन, रसोई गैस की कीमतों में 1० फीसदी वृद्धि

daamनई दिल्ली (एजेंसी)। वाहनों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन सीएनजी और पाइप द्वारा आपूर्ति होने वाले रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में गुरुवार की मध्यरात्रि से 1० फीसदी का इजाफा हो जाएगा  जिसके चलते यातायात एवं संबंधित सेवाएं भी महंगी हो जाएंगी। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकांश सार्वजनिक यातायात वाहनों एवं अन्य वाणिज्यिक एवं निजी वाहनों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले सीएनजी की कीमतों में 4.5० रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि होगी। यह वृद्धि लगभग 1० फीसदी है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की मध्यरात्रि के बाद से सीएनजी की कीमत 45.6० रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 5०.1० रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) द्वारा जारी एक वक्तव्य के अनुसार  नोएडा  ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतें बढ़कर 56.7० रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगी। राष्ट्रीय राजधानी की अपेक्षा यहां सीएनजी की कीमतों में यह अंतर राज्य द्वारा लगाए गए करों के कारण है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी सहित नोएडा  ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमतों में भी लगभग 1० फीसदी का इजाफा हो जाएगा। दिल्लीवासियों को अब पीएनजी 29.5 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) की दर से आपूर्ति की जाएगी। यह दर प्रति दो महीने 3० एससीएम पीएनजी की खपत सीमा के भीतर लागू होगा। 3० एससीएम से अधिक खपत होने पर पीएनजी की कीमत मौजूदा 45.24 रुपये प्रति एससीएम से बढ़ाकर 52 रुपये प्रति एससीएम की दर से वसूली जाएगी।

Related Articles

Back to top button