फीचर्डराष्ट्रीय

परिवार से बनाई दूरी जयललिता की मौत के बाद ‘पावर’ में आई शशिकला

jayalalithaa_1481013673-1तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एआईडीएमके की महासचिव जयललिता के निधन के बाद पार्टी और सरकार में उनके उत्तराधिकारी पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, उनकी सबसे करीबी मानी जाने वाली शशिकला ही इस समय सबसे मजबूत दिख रही हैं।  
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जयललिता के निधन के बाद शशिकला ने पार्टी और सरकार के कामकाज से परिवार के सदस्यों को दूर रहने को कहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भाई-बहनों, भतीजे-भतीजियों को उन्होंने राजनैतिक गतिविधियों से दूर रहने को कहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के मंत्रियों और नेताओं के साथ बैठक के पहले उन्होंने परिवार के सदस्यों के बैठक की थी। इसके बाद् उन्होंने पार्टी के नेताओं और मंत्रियों को परिवार के सदस्यों से कोई निर्देश नहीं लेने के बारे में कहा गया है।

Related Articles

Back to top button