टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

परेश रावल ने किया ट्वीट-आपको यह साबित करना है कि आपका बाप हिंदुस्तानी है

नई दिल्ली : मशहूर अभिनेता परेश रावल का एक ट्वीट वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उनके ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं रहे हैं। इस ट्वीट में परेश ने लिखा, ‘दोस्तों, आपको यह साबित नहीं करना कि हिंदुस्तान आपके बाप का है। बल्कि आपको यह साबित करना है कि आपका बाप हिंदुस्तान का है।’ दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में कई जगह लोगों ने मशहूर राहत इंदौरी की शायरी “सबका खून शामिल हैं इस मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है” का इस्तेमाल किया था। ऐसे में एक्टर ने ट्वीट कर लोगों को इसका जवाब दिया है।

गौरतलब है कि परेश रावल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। परेश जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

Related Articles

Back to top button