परेश रावल सहित कई सांसदों ने तोड़ा आॅड-ईवन नियम
एजेंसी/नई दिल्ली : राज्य में इन दिनों राज्य सरकार द्वारा आॅड और ईवन वाहनों के संचालन का फाॅर्मूला अपनाया जा रहा है। इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर कई स्थानों पर वाहनों की जांच की जा रही है लेकिन कुछ भाजपा सांसदों द्वारा आॅड – ईवन के इस फाॅर्मूले को तोड़ा जा रहा है।
हालांकि आज जो सांसद नियम तोड़कर नियम के विपरीत वाहन लेकर संसद तक पहुंचे उन्होंने अपनी गलती मान ली। दरअसल लोकप्रिय चरित्र अभिनेता और सांसद परेश रावल आज नियम का उल्लंघन करते हुए दूसरे ही नंबर का वाहन लेकर संसद भवन पहुंचे। जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि उन्होंने नियम तोड़ दिया है तो उन्होंने ट्विटर पर लिखा और माफी मांग ली।
दूसरी ओर अश्विनी चोपड़ा और राजेंद्र अग्रवाल द्वारा भी आॅड-ईवन का नियम तोड़ दिया गया। नियम तोड़ने वाले सांसदों का चालान बना दिया गया। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा सांसदों को संसद में पहुंचाने के लिए साउथ ब्लाॅक से बसों की व्यवस्था की हुई है।