अजब-गजबपर्यटनफीचर्डराज्य

पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा जयपुर का हाथी गांव, खर्च किए जा रहे करोड़ों रुपए

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) हाथी गांव में विकास कार्यों में तेजी लाकर इसे जल्द ही पर्यटकों के खोलने के लिए तैयार करेगा.

जेडीए हाथी गांव में विकास कार्य शुरू कर चुका है और इन्हें दो महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा. हाथी गांव में तीन चरणों में वृक्षारोपण भी रहा है. पहले चरण में 50 लाख रुपए खर्च कर वृक्षारोपण किया जा रहा है. एसीएस फोरेस्ट एनसी गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जेडीसी वैभव गालरिया ने यह जानकारी दी.
पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा जयपुर का हाथी गांव, खर्च किए जा रहे करोड़ों रुपएराज्य सरकार ने हाथी गांव में विकास कार्य कराने और शेष रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के जेडीए को निर्देश दिए थे. एसीएस फोरेस्ट एनसी गोयल ने बैठक में हाथी गांव में जल्द ही टिकट काउंटर तैयार कर यहां टिकटिंग शुरू कर पर्यटन के लिए हाथी गांव को खोलने के भी निर्देश दिए.

आरटीडीसी के हाथी गांव प्रोजेक्ट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है, जहां प्रवेश द्वार और सैलानियों के लिए गेस्ट हाउस का काम पूरा किया जाना है. हाथी गांव में सिविल कार्यों पर करीब 4 करोड़ 59 लाख रूपए खर्च होंगे. हाथी गांव परिसर की क्षतिग्रस्त चारदीवारी की मरम्मत भी की जाएगी. 

हाथी गांव में हाथियों के स्नान के लिए तालाब का सुदृढ़ीकरण होगा. पौंड्स का पानी सालभर री-साइकल हो सके इसके लिए पाइप लाइन डाली जाएगी, ताकि पुराना पानी बागवानी के काम लिया जा सके और साफ पानी हाथियों के पीने के काम आ सके.

हाथियों के जाने के लिए अलग से एक कच्चा मार्ग बनाया जाएगा. हाथी गांव को हरा-भरा बनाने के लिए पूरे क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाएगा. वृक्षारोपण पर करीब डेढ़ करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे.

 

Related Articles

Back to top button