पर्यावरण का संरक्षण, रैगिंग फ्री वातावरण एवं सम्मान बनाये रखने का करें प्रयास
आर्यकुल में नए छात्रों के लिए हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम “नवागमन-2017-18”
लखनऊ। बिजनौर-चद्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आज नवप्रवेशित बी.फार्मा के विद्यार्थियों के लिये ओरियन्टेशन कार्यक्रम ‘नवागमन-2017‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री के. जी. सिंह, चेयरमैन, आर्यकुल ग्रुप आफ कालेजेज्, सशक्त सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, आर्यकुल ग्रुप आफ कालेजेज् एवं मुख्य अतिथि प्रो0 आर. के तिवारी, डायरेक्टर, रिसर्च मेवाड विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिवावकों का स्वागत करते हुए संस्था के चेयरमैन श्री के.जी.सिंह ने बी.फार्म पाठ्यक्रम की विशेषताओं पर प्रकाश डाला एवं कई प्राकृतिक औषधियों के बारे में जानकारी दी। इसके उपरान्त आर्यकुल कालेज के प्रबन्ध निदेशक श्री सशक्त सिंह ने विद्यालय के नियमों, अनुशासन एवं शिक्षा के सम्बन्ध में विद्यालय की अवधारणा के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को पर्यावरण का संरक्षण, रैगिंग फ्री वातावरण, अपना एवं दूसरों का सम्मान किसी भी कीमत पर बनाये रखने हेतु पूरा प्रयास करने की सलाह दी। साथ ही विद्यार्थियो का लाइव प्रोजेक्ट्स एवं प्लेसमेन्ट के लिये भी साथ ही तैयारी करते रहने को प्रेरित किया।
मुख्य वक्ताओं में विद्यालय के प्राधानाचार्य डा0 दुर्गेश मणी त्रिपाठी एवं डीन प्रोफेसर आर के जौहरी ने भी विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम को रूचिपूर्ण बताते हुए अपने अनुभवों से मनोबल बढाया। आज के मुख्य अतिथि श्री आर. के तिवारी पूर्व डायरेक्टर, रिसर्च मेवाड विश्वविद्यालय ने भी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को बी.फार्म पाठ्यक्रम की विशेषताए एवं महत्व के बारे में अपने अनुभव साक्षा किये एवं छात्र-छात्राओं को सफल होने के गुर बताए। कार्यक्रम में आये सभी छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए अपनी रूचियों के बारे में जानकारी दी एवं कार्यक्रम को आगे बढाते हुए संचालिका नेहा वर्मा ने विद्यालय के अध्यापकों से अभ्यार्थियों का परिचय कराया। कार्यक्रम के अंत में आर्यकुल कालेज के रजिस्ट्रार श्री सुदेश तिवारी ने सभी आगन्तुको को वोट आफ थैंक्स प्रदान किया।
कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेंट व एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल के साथ ही साथ एच.आर. प्रमुख सुश्री नेहा वर्मा, शिक्षकों में एस.सी. तिवारी, बाल कृष्ण सिंह, स्तुति वर्मा, रोहित मोहन, स्वाती सिंह, नवनीत बत्रा, संचालिका मिश्रा, डा0 शशांक तिवारी, प्रणव पाण्डे, अब्दुल रब खान, प्रियंका तिवारी, धनेश प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, नीलम पाण्डे, गीता मिश्रा व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को विद्यालय के बैग, सेलेबस के साथ सूचनाओं के अन्य प्रपत्र प्रदान किये गये।