राज्य

पर्यावरण के लिए शुरू हुआ महाअभियान, 6 करोड़ पौधरोपण के साथ ही बनेगा विश्व रिकॉर्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्मदा के उद्गम स्थिल अमरकंटक में रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा की आरती के साथ पौधरोपण कर महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस महाअभियान के पूरे होने के साथ ही मप्र एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगा। इसके तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में पौध रोपण किया। इसके बाद वे जबलपुर जिले के लम्हेटा घाट, सीहोर जिले के छीपानेर और इसके ओंकारेश्वर में पौध रोपण करेंगे।पढ़ें पूरी खबर…

-आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ सुबह नर्मदा के उद्गम स्थल स्थित नर्मदा मंदिर में आरती कर कपिलधारा नामक स्थान पर पौध रोपण कर इस अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने मां नर्मदा से सदैव की भांति प्रदेशवासियों पर कृपा बरसाने की प्रार्थना की। आरती के इस पावन पर्व के अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री संजय पाठक सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
 
-नर्मदा के दोनों तट के किनारों और नदी के जलग्रहण क्षेत्र वाले कुल 24 जिलों में 6 करोड़ पौधे लगाने का सदी का सबसे बड़ा महावृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। चौहान ने अब तक सरकार द्वारा किए जाते रहे पौधरोपण कार्य को भी नर्मदा यात्रा की तर्ज पर जन-अभियान के रूप में ही संचालित करने का फैसला लिया है। अभियान में जनभागीदारी के अलावा वन, ग्रामीण विकास, कृषि उद्यानिकी, नगरीय प्रशासन, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, जन-अभियान परिषद और अन्य शासकीय विभाग की भूमिका रहेगी।
 
इन जिलों में हो रहा है पौधरोपण
गौरतलब हैं कि प्रदेश के 24 जिलों में फैले नर्मदा नदी के 98 हजार 976 वर्ग किलोमीटर बेसिन में 6 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। ये जिले डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास, खंडवा, खरगोन, धार,बड़वानी,अलीराजपुर,अनूपपुर,बालाघाट, कटनी, दमोह, सागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, इंदौर और बुरहानपुर जिला शामिल है।

ये पौधे रोपे जाएंगे
-सागौन लगभग 20 प्रतिशत, बांस 15 प्रतिशत, आंवला, अर्जुन, बेल, नीम हर्रा, बहेड़ा 20 प्रतिशत, फलदार पौधे यथा जामुन, जाम, सीताफल, नींबू, आम, अनार, शहतूत आदि 5 प्रतिशत क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य लघु वनोपज प्रजातियां जैसे महुआ, इमली, अचार, कुल्लू, कुसुम आदि 5 प्रतिशत क्षेत्र में और साजा, सिरस, सुरजना, कटहल, पीपल, बरगद, कदंब आदि प्रजातियां 35 प्रतिशत क्षेत्र में रोपी जाएंगी।
भोपाल में लगाए जाएंगे 50 हजार पौधे
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में रविवार से पौध रोपण अभियान शुरू हो गया। इसके साथ ही पहले दिन 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। शहर के अलग-अलग इलाकों में पौधरोपण के कार्यक्रम रखे गए हैं। इसके लिए नर्सरियों से दिनभर पौधों को पहुंचाने का काम किया गया। सर्वाधिक एक हजार पौधे होशंगाबाद रोड पर लगेंगे।
-जिले के 50 सरकारी विभाग और 100 एनजीओ सहित अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। चार अलग-अलग एजेंसियों से यह पौधे रोपण स्थल पर पहुंचाए गए हैं। इनमें नगर निगम द्वारा हायर की गई एक प्राइवेट एजेंसी, वन विभाग, उद्यानिकी और सीपीए शामिल हैं। नजूल बैरागढ़ क्षेत्र में करीब एक हजार 475, गोविन्दपुरा में 1700, एमपी नगर में 1625 हुजूर में 7000 पौधे रोपे जाएंगे। कलेक्टर डॉ. सुदाम पी खाडे ने बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत पहले दिन 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Back to top button