पर्यावरण वीडियो प्रोजेक्ट में सीएमएस छात्रों ने जीता प्रथम पुरस्कार
लखनऊ : सिटी मान्टेसरी स्कूल, जापलिंग रोड कैम्पस के कक्षा 8 के दो छात्रों मृदुल राठी तथा अस्मित सिंह ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए समाजोपयोगी वीडियो प्रोजेक्ट बनाकर प्रथम पुरस्कार जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। फाउण्डेशन फॉर इन्वायरमेन्टल एजुकेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में युवा रिपोर्टर के रूप में प्रतिभाग करने के लिए इन दो छात्रों ने मिलकर यह वीडियो प्रोजेक्ट बनाया है। यह फाउण्डेशन 25 देशों में पर्यावरण जागरूकता के लिए सक्रिय है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों को पहले लोगों की उदासीनता और लापरवाही के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई और यह भी सुझाव दिया कि गलती को कैसे सुधारा जाये?
कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उपरोक्त छात्रों ने व्यापक अभियान के लिए वीडियो पर एक परियोजना बनाई। यह परियोजना अपनी तरह का पहला प्रयास है जो लोगों को पर्यावरण साक्षरता के द्वारा स्वतः यथायोग्य योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा। श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस में अपने छात्रों को पर्यावरण को साफ रखने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए तथा स्वच्छता निरन्तर बनाए रखने के लिए कई परियोजनाएं तैयार की गई हैं। सीएमएस जापलिंग रोड परिसर के शिक्षकों और प्रिंसिपल ने इन बच्चों को बधाई देते हुए कहा है कि ये बच्चे सृजनशील हैं और स्कूल में सैद्धांतिक और व्यावहारिक परीक्षणों में उनके प्रदर्शन को हमेशा उच्च दर्जा दिया गया है