पर्यावरण संरक्षण : राममनोहर लोहिया पार्क में पौधरोपण

लखनऊ : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में सौ से अधिक पौधों को विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा एक साथ मिलकर रोपा गया। पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन पर सभी चर्चा की तथा पानी के संरक्षण एवं भूजल के दोहन को रोकने की छोटी छोटी कोशिशों को लागू करने का संकल्प लिया। लगभग 25 से 30 लोगों की पूरी टीम ने 120 पौधों को ढाई घंटे में लगा दिया।
टीम के सदस्यों ने कहा कि ऐसे ही यदि हम सब मिलकर पर्यावरण के लिए काम करते रहे तो एक दिन हमारा देश विश्व पटल पर सबसे अग्रणी होगा। कार्यक्रम में आयोजक चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह, अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ऋतुजा सिंह बघेल,शिव गंगा ग्रुप आफ कम्पनीज के संस्थापक अरुण सिंह बघेल,लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी एसपी सिंह सिसोदिया एवं मोहम्मद इमरान,हिन्दू वाहिनी की उपाध्यक्ष सीमा शाही सिंह, क्षत्रिय सम्मान सभा के मनोज सिंह चौहान, सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह,वरिष्ठ पत्रकार श्री शैलेन्द्र सिंह, मानस पर्यावरण संस्थान के मानस चिरविजय, समाजसेवी अमित त्रिपाठी, कवियत्री सीमा राय द्विवेदी, कवि कृष्णानंद राय, समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, योगगुरू दीपक महाजन, समाजसेवी वर्षा वर्मा, विमल दीक्षित, दीपा मौर्या, छात्रा मान्या सिंह बघेल, विश्वकर्मा, शालिनी सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।