राष्ट्रीय
पलनीस्वामी ने जयललिता के जन्मदिन पर लगाया पौधा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/palaniswami-640x360-1.gif)
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने शुक्रवार को दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के 69वें जन्मदिन पर यहां एक पौधा लगाया। यह पौधा सरकारी मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लगाया गया।
जयललिता के 69वें जन्मदिन पर लगाया पौधा
आधिकारिक के बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने 65.85 करोड़ रुपये की लागत से तमिलनाडु भर में 69 लाख पौधे लगाने के एक कार्यक्रम की शुरुआत की है। बयान में कहा गया है कि यह सरकारी परिसरों के भीतर और बाहर हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए किया गया है।
सत्तारूढ़ एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के मुख्यालय पर पार्टी नेताओं ने उनकी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री जयललिता का बीते साल पांच दिसंबर को निधन हो गया।