पल्लू लेने वाली औरत जब भड़कती है तो होता है कुछ ऐसा…
एजेन्सी/ सिर पर पल्लू, हाथों में चूड़ियां, गोद में मासूम बच्चा और ठेठ ग्रामीण परिवेश. पहली नजर में कोई भी इस महिला को देखकर एक सामान्य ग्रामीण महिला होने का अनुमान लगाएगा. एक चोर को भी कुछ ऐसा ही लगा और उसने इस महिला की नजरों के सामने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने का साहस कर दिया. चोर को इस महिला को हल्के में लेना भारी पड़ गया. आगे जानेंगे, ‘रियल मर्दानी के साहस की कहानी’
दरअसल, मध्य प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले झाबुआ में नगर पालिका इलाके के पास एक बदमाश बाइक चोरी कर भाग रहा था. इसी दौरान सपना गुर्जर नाम की महिला की नजर उस पर पड़ गई. सपना को देखकर बदमाश बाइक लेकर भागने लगा.
सपना ने इसके बाद भी उसका पीछा करना नहीं छोड़ा और थोड़ी दूर जाकर उसे दबोच लिया. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने हाथापाई शुरू कर दी, लेकिन सपना ने हिम्मत नहीं हारी. उसने चोर को भागने नहीं दिया.
सपना की हिम्मत देखकर अन्य लोग भी आगे आए और इस चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो सकेगा.