व्यापार

पवन ऊर्जा की दर अब तक के निचले स्तर पर

नई दिल्ली (एजेंसी)। गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) द्वारा आयोजित नीलामी में पवन ऊर्जा की दर अब तक के सबसे निचले स्तर 2.43 रुपए प्रति यूनिट पर आ गई। जीयूवीएनएल के प्रबंध निदेशक पंकज जोशी ने बताया ‎कि 500 मेगावाट की पवन ऊर्जा क्षमताओं के लिए आयोजित नीलामी में स्प्रंग एनर्जी और केपी एनर्जी ने सबसे कम दर 2.43 रुपए प्रति यूनिट की बोली लगाई।

पवन ऊर्जा की दर अब तक के निचले स्तर पर

उन्होंने कहा कि वरदांत रिन्यूवेबल्स, बेतम विंड एनर्जी और पावरेसिया ने 2.44 रुपए प्रति यूनिट की बोली लगाई जबकि रिन्यू एनर्जी ने 2.45 रुपए प्रति यूनिट की बोली लगाई। जोशी ने कहा कि जब बोली खुली तो सबसे कम दर 2.51 रुपए थी, जो कि गिरकर 2.43 रुपए पर आ गई। पवन ऊर्जा की दर में 2017 में यह तीसरी कमी है। इस साल की शुरुआत में भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) की एक गीगावाट परियोजनाओं की नीलामी के पहले दौर के दौरान दर 3.46 रुपए पर आ गई थी। इसके बाद दूसरे दौर की नीलामी में दर घटकर 2.64 रुपए रही।

Related Articles

Back to top button