राष्ट्रीय

पवार ने सलमान मामले पर दिया बड़ा बयान

sharad-pawarमुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने सलमान मामले पर दिया है बड़ा बयान। उन्होंने सलमान खान को हिट एण्ड रन मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उनसे उनके आवास पर कुछ नेताओं की उनसे मुलाकात कर दिखाये गये उत्साह को अवांछित बताया है। पवार ने कोंकण जिले के रत्नागिरि में संवाददाताओं से कहा, सत्र अदालत के बुधवार के फैसले के बाद कुछ नेता कुछ ज्यादा उत्साही दिखे और सलमान खान के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। यह अवांछित था। जब अदालत ने अपना फैसला सुना दिया तब नेताओं को मामले में रूचि दिखाने की क्या जरूरत थी। चाहे जो उनके व्यक्तिगत संबंध रहे हों उन्हें इस तरह जाहिर नहीं करना चाहिये था। गौरतलब है कि सलमान को सजा सुनाये जाने के एक दिन बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने खान से मुलाकात की थी। कांग्रेस विधायक नीतेश राणे भी उसी दिन सलमान से मिले थे। नेताओं के अलावा कई बालीवुड हस्तियां भी सलमान से मिली थीं।

Related Articles

Back to top button