अन्तर्राष्ट्रीय

पश्चिमी नेपाल में लगातार चौथे दिन कफ्र्यू

nepal1काठमांडो(एजेंसी)। पश्चिमी नेपाल में लगातार चौथे दिन आज कफ्र्यू जारी रहा। कल नये संविधान में छह प्रांत संबंधी समक्षौते के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी थी।   अधिकारियों के अनुसार सुरखेत में सुबह 11 बजे से शाम छह बजे के बीच कफ्र्यू लगा रहा।मुख्य जिला अधिकारी बलदेव गौतम ने कहा कि जिला प्रशासन कार्यालय ने प्रदर्शनों के हिंसक होने की आशंका को देखते हुए कफ्र्यू लगाया है। नेपाल के चार प्रमुख राजनीतिक दलों ने नये संविधान में छह प्रांत के मॉडल का प्रस्ताव रखा है जिसके खिलाफ पिछले तीन दिन से जिले के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी नये संविधान में संघीय प्रांतों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अविभाजित मध्य पश्चिम क्षेत्र की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button