पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में हवाई हमलों में 55 आतंकी ढेर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से के दो अलग अलग प्रांतों में किए गए हवाई हमले में कम से कम 55 आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी वजीरिस्तान एजेंसी के परी गरिन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ क्षड़प में 12 आतंकवादी मारे गए। उत्तरी वजीरिस्तान में हवाई हमलों में 43 आतंकी मारे गए। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस :आईएसपीआर: की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शवाल इलाके में 28 और गरलामई इलाके में 15 आतंकवादी मारे गए हैं। लड़ाकू विमानों ने अफगानिस्तान से लगे कबायली इलाकों में आतंकवादियों के ठिकानों पर बम बरसाए। इन हवाई हमलों से दो दिन पहले सेना ने सोमवार को उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर एजेंसी में कम से कम 65 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था। पाकिस्तानी सेना ने पेशावर के स्कूल में तालिबान के जघन्य हमले के बाद पिछले साल जून में शुरू किए गए जर्ब-ए-अज्ब अभियान को तेज कर दिया है। पिछले साल दिसंबर में स्कूल पर हमले में 150 लोग मारे गए थे जिनमें 136 बच्चे शामिल थे। सेना का यह अभियान आखिरी चरण में है और इस साल के आखिर तक पूरा होगा। सेना का दावा है कि इस अभियान में अब तक 1,600 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं।