स्पोर्ट्स

पहला टेस्ट : वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 117 रन से हराया

लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने आज यहां जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 117 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 373 रन बनाकर जिम्बाब्वे के सामने 434 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। जिम्बाब्वे ने अच्छा प्रयास किया लेकिन आखिर में उसकी टीम मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 316 रन पर आउट हो गयी। पहली पारी में 79 रन देकर पांच विकेट लेने वाले बिशू ने दूसरी पारी में 105 रन देकर चार विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

हैमिल्टन मास्कादजा (57) और सोलोमन माइर (47) ने पहले विकेट के लिये 99 रन जोड़कर जिम्बाब्वे को अच्छी शुरूआत दिलायी। बाद में ब्रैंडन टेलर ने एक तरफ मोर्चा संभाले रखा और 73 रन की पारी खेली। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 30 जबकि क्रिस मोफ ने 33 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 219 रन बनाकर जिम्बाब्वे को 159 रन पर ढेर कर दिया था। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच इसी स्थल पर 29 अक्तूबर से खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button