पहला ‘प्रवासी दिवस’ आज से, सीएम करेंगे उद्घाटन
इस मौके पर मुख्यमंत्री उन अप्रवासी भारतीयों को ‘अप्रवासी भारत रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करेंगे, जिनका यूपी से संबंध रहा है। फेडरेशन ऑफ इंडिंयन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) भी कार्यक्रम की सहभागी संस्था है।
उप्र एनआरआई विभाग के प्रमुख सचिव संजीव सरन ने बताया कि कार्यक्रम में अनिवासी भारतीयों से संवाद सत्र की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के कई मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यूपी मूल के अप्रवासी भारतीयों से राज्य सरकार के संपर्क व संबंध को सुदृढ़ करना है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यूपी मूल के उन अप्रवासी भारतीयों को ‘उत्तर प्रदेश अप्रवासी भारतीय रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित करेंगे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के क्षेत्र या व्यवसाय में प्रशंसनीय योगदान दिया हैं।
6 जनवरी को अनिवासी भारतीयों को ताजमहल, आगरा व मथुरा के आस-पास स्थित ऐतिहासिक स्थलों को भी घुमाया जायेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में कई बड़े उद्योगपति, वेन्चर कैपिटलिस्ट व फिल्म उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि भी संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रवासी दिवस में शिरकत करने के लिए यूपी मूल के करीब दो सौ अप्रवासी भारतीयों ने अपना पंजीकरण कराया है। इसके अलावा उद्योग व उद्यम क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों केभी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम में अनिवासी भारतीयों के हितों एवं कल्याण व उनके संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से उठाये जा रहे कदमों केबारे में जानकारी दी जायेगी और उनको सरकार अपने विकास एजेंडा के बारे में भी बताएगी।