पहली बार कम हुई Vivo Y83 Pro की कीमत, जानिए खासियत
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने Y83 Pro की कीमत कम कर दी है। यह स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हुआ था और इसकी कीमत 15,990 रुपये थी। अब यह स्मार्टफोन 14,990 रुपये में मिलेगा। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में नॉच दिया गया है और पहली बार इस फोन की कीमत कम हुई है। मुंबई के रिटेलर ने भी प्राइस कट की पुष्टि की है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन पर ये स्मार्टफोन 14,990 रुपये में उपलब्ध है। यह डिवाइस Vivo Y83 का अपग्रेडेड वेरिएंट है जिसे जून में लॉन्च किया गया था। हालांकि यह स्मार्टफोन अब भी मिलता है और इसकी कीमत 13,990 रुपये है।
Vivo Y83 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y83 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS 4.0 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 19:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और डिस्प्ले नॉच के साथ 6.22-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) फुलव्यू 2.0 IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4GB रैम दिया गया है। इसमे Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Y83 के रियर में एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस, लाइव फोटोज, पोर्ट्रेट बोके मोड और स्लो मो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है। साथ ही AI फेस ब्यूटी फीचर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 3260mAh की है।