पहली बार डिनर पर पंकज उधास को सुनकर फफक कर रो पड़े थे राज कपूर

हिंदी सिनेमा हो या म्यूजिक एल्बम पंकज उधास एक ऐसे गजल गायक हैं जिन्होंने हमेशा अपनी गायकी से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। गुजरात के राजकोट के पास जेटपुर में जन्मे पंकज उधास शुरुआती दिनों में अपने भाई के साथ गाना गाया करते थे। उनकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस भारत-चीन युद्ध के समय हुई थी जिसमें उन्होंने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना गाया था और उस वक्त उनकी गायकी से खुश होकर एक दर्शक ने 51 रुपये का इनाम दिया था।
70 के दशक में पंकज उधास ने फरीदा को पहली बार देखा और देखते ही अपना दिल हार बैठे थे। उस वक्त पंकज ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे और फरीदा एयर होस्टेस थीं। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और एक दूसरे को डेट करने लगे। इसी बीच पंकज उधास गायकी के करियर में धीरे-धीरे पांव जमाते जा रहे थे।
राज कपूर और पंकज उधास से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है। एक बार राज कपूर अपने किसी दोस्त के घर डिनर पर पहुंचे। जहां उसने पंकज उधास का मशहूर गाना ‘चिट्ठी आई है’ चला दिया। गाना सुनते-सुनते ही राज कपूर की आंखों में आंसू आ गए थे।
पंकज उधास के फैन ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी हैं। अमेरिका में एक कॉन्सर्ट के लिए पंकज टैक्सी लेकर जा रहे थे। तभी उन्होंने टैक्सी वाले को गाड़ी तेज चलाने को कहा तो उसने पंकज की गजल की चंद लाइनें दोहरा दीं ‘जरा आहिस्ता चल’। जिस पर पंकज ने कहा, ‘भाई आप तो गोरे लगते हो, हिंदी जानते हो?’ टैक्सी वाले ने बताया कि वह अफगानी है और उनका फैन है। कार्यक्रम के लिए जब टैक्सी वाले ने उन्हें छोड़ा तो किराया नहीं लिया।