मुंबई में ‘रिदम हाउस’ नाम के एक शॉप में 80 और 90 के दशक के बीच हर हफ्ते एक चार्ट लगाया जाता था। जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 एल्बम के नाम होते थे। उस चार्ट पर 1981-1990 के बीच हमेशा ही पंकज उधास के एल्बम का नाम होता था। लोगों को लगने लगा था कि यह पंकज तो इस चार्ट से हटता ही नहीं।