पहली बार ड्रोन कैमरे से होगी लखनऊ महोत्सव की निगरानी
लखनऊ। लखनऊ महोत्सव में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह पहला मौका है जब ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ महोत्सव के मैदान को नौ जोन में बांटा गया है। यहां पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये पहला मौका है जब ड्रोन कैमरे से भी महोत्सव में सुरक्षा रखी जाएगी। ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी। इस बार सुरक्षा को लेकर हर बार की तुलना में सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा इंतजाम किए गए हैं। महोत्सव मैदान के बाहर के क्षेत्र को चार और अंदर के क्षेत्र को पांच जोनों में बांटा गया है। बाहर के क्षेत्रों में क्यूआरटी तैनात रहेगी, जबकि अंदर के क्षेत्रों में अस्थाई बूथ बनाए गए हैं, जहां मॉनिटीरिंग के लिए टीवी स्क्रीन लगाई गई हैं, जहां से महोत्सव की गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी। इस बार पांच अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को भी महोत्सव की ड्यूटी के लिए बुलाया गया है।