मनोरंजन

पहली बार दिलकश अंदाज में रैंप पर उतरीं सारा खान

मुम्बई : अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार को दिल्ली में पहली बार रैंप पर उतरी। ट्रेडिशनल लुक में वो काफी खूबसूरत लग रही थी। सारा अली खान ने फैशन डिजायनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक की डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी। कैट वॉक करते हुए सारा के दिलकश अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। शो के दौरान फर्स्ट लाइन में बैठे कार्तिक आर्यन और सारा के भाई इब्राहिम अली खान उन्हें चियर करते नज़र आए। रैंप पर वॉक करने के दौरान सारा ने नमस्ते कर सबका दिल जीत लिया। इन दिनों सारा और कार्त‍िक आर्यन की केम‍िस्ट्री खूब चर्चा में है। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जा रहा है।

सारा अपनी एक्टिंग के अलावा फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। ट्रेडिशनल लुक में उनकी खूबसूरती को पसंद करने वालों की तादाद में लगातार इज़ाफा हो रहा है। सारा ने ‘कॉफी विद करण’ शो पर खुलासा किया था कि वह कार्तिक आर्यन को काफी पसंद करती हैं। दोनों एक साथ फिल्मी पर्दे पर भी जल्द नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्म ‘लव आज कल-2’ की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से सारा और कार्तिक आर्यन की कुछ फोटोज़ भी वायरल हुईं थी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था।

Related Articles

Back to top button