अन्तर्राष्ट्रीय

पहली बार दुनिया के सामने आईं सूर्य की HD तस्वीरें, आप भी देखिये

सेंट्रल लंकाशायर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने सूर्य और उसके वायुमंडल की हाई रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें सूर्य का वातावरण काफी जटिल नजर आ रहा है। यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं और नासा के वैज्ञानिकों ने सूर्य की अल्ट्रा-शार्प छवियों का विश्लेषण किया।

इन तस्वीरों से पता चला है कि सूर्य के वायुमंडल के वो हिस्से, जिन्हें अंधेरा या ज्यादातर खाली माना जाता है, गर्म विद्युतीकृत गैसों से भरे हुए हैं। तस्वीरों में काले धब्बों में विद्युतीकृत गर्म गैसों से भरी परत दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि सूर्य का वायुमंडल अत्यधिक तापमान पर विद्युत गैसों के आवरण से बना है।

इंसान के बालों जैसे दिखाई देते हैं धागे: हाई-सी टेलीस्कोप सूर्य के अंधेरे वाले हिस्सों में अविश्वसनीय रूप से शुद्ध चुंबकीय धागों को कैद करने में सक्षम रहा है। वैज्ञानिकों ने कहा, ‘ये धागे इंसान के बालों की तरह दिखाई देते हैं।’ वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रत्येक धागा 1.8 मिलियन डिग्री फारेनहाइट तक पहुंचता है।

सूर्य और पृथ्वी के संपर्क स्पष्ट होंगे: शोधकर्ता टॉम विलियम्स ने कहा, यह तस्वीरें हमें व्यापक रूप से यह समझाने में मदद करेंगी कि पृथ्वी और सूर्य एक दूसरे से कैसे संबंधित हैं। यह एक आकर्षक खोज है जो सूर्य की परतों के माध्यम से ऊर्जा के प्रवाह के बारे में हमें बता सकती है। यह बहुत महत्वपूर्ण है अगर हम अपने जीवन देने वाले तारे के व्यवहार की भविष्यवाणी करें।

Related Articles

Back to top button