मनोरंजन
पहली बार बनेगी ये जोड़ी, शाहरूख-कंगना फरमाएंगे इश्क


इस फिल्म में काम करने की इच्छा कंगना ने निर्देशक को जताई थी और निर्देशक आनंद एल रॉय कंगना की बात मान गए। आनंद एल रॉय की यह फिल्म पहले सलमान को ऑफर की गई थी लेकिन बताया जा रहा है कि सलमान को स्क्रिप्ट पसंद भी आ गई थी लेकिन मीडिया में खबर लीक होने से सलमान नाराज हो गए और उन्होनें फिल्म के लिए ना कर दी।