स्पोर्ट्स
‘पहले टेस्ट में इस गेंदबाज पर भरोसा करने की गलती न करे कप्तान कोहली’

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसके पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं, दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व अनुभवी गेंदबाज जहीर खान ने एक बयान देकर चयनकर्ताओं को हैरानी में डाल दिया है।
दरअसल जहीर खान का कहना है कि एडिलेट टेस्ट में टीम इंडिया को भुवनेश्वर कुमार के साथ मैदान पर उतरने से नुकसान होगा। जहीर के मुताबिक एडिलेड की उछाल और तेज गति वाली विकेट पर भुवनेश्वर कुमार को नहीं खिलाया जाना चाहिए।
जहीर ने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार स्विंग के दम पर कंगारुओं का हिला सकते हैं, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस पिच पर स्विंग गेंदबाज के लिए कुछ नहीं है। यह एक तेज और उछालभरी पिच है, जिस पर भुवनेश्वर ज्यादा सफल नहीं हो पाएंगे।’