अन्तर्राष्ट्रीय
पहले पेशेवर मुकाबले के दौरान जापानी मुक्केबाज की मौत
टोक्यो (एजेंसी)। जापान के मुक्केबाज तेशिन ओकादा की सोमवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। 17 दिन पहले ओकादा अपने करियर के पहले पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। जापान मुक्केबाजी संघ के मुताबिक उस मुकाबले में 21 साल के ओकादा नॉकआउट हुए थे। उनका सामना जिस मुक्केबाज से था वह भी अपने करियर का पहला पेशेवर मुकाबला लड़ रहा था। सुपर फ्लाईवेट वर्ग के मुकाबले के दौरान चोट लगने के बाद ओकादा को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें सबड्यूरल एक्यूट हाइमातोमा से ग्रसित पाया। अस्पताल पहुंचते ही ओकादा की कारियोटोमी भी की गई थी। ओकादा जापान के 38वें ऐसे मुक्केबाज हैं जिन्होंने जापान मुक्केबाजी संघ के गठन (1952) के बाद से मैच के दौरान की घटनाओं के कारण जान गंवा चुके हैं।