स्पोर्ट्स

पहले वर्ल्ड कप में 60 ओवर के वनडे में गावस्कर ने किया था शर्मनाक प्रदर्शन

नई दिल्ली : टी-20 के क्रिकेट दौर में आजकल 50 ओवर का वनडे मैच उबाऊ लगने लगा है. पहले वनडे मैच 60-60 ओवरों के हुआ करते थे, आज से लगभग 42 साल पहले क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप हुआ था. जिसमे भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ था.पहले वर्ल्ड कप में 60 ओवर के वनडे में गावस्कर ने किया था शर्मनाक प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

बताते चले उस वर्ल्ड कप में सुनील गावस्कर का प्रदर्शन काफी निंदनीय रहा था, 1975 में हुए वर्ल्ड कप के पहले मैच मे इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन कर भारत के खिलाफ एक इतिहास रच दिया था. उस समय इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने भारत को  सर्वाधिक 334 रनो का लक्ष्य दिया था.

हालांकि की आज के समय में वनडे मैच में 400 रनो का स्कोर पार कर लेना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन 42 साल पहले 334 एक बड़ा स्कोर माना था.  उस समय में इंग्लैंड की तरफ से डीएल एमिस ने 137 रनो की पारी खेली थी, साथ ही दो अन्य खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए थे.

Related Articles

Back to top button