पटनाः विधानसभा चुनाव के नजदीक अाते ही रैलियों तथा जनसभाअों का दौर शुरु हो चुका है। इन्ही रैलियों की अाड़ में नेता लोग अपनी जुवान पर लगाम लगाने की बजाए उल्टी-सीधी बयानबाजी करने पर उतारू हो जाते हैं। मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत तुर्की के मेला गाछी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन चलाने की बात कहते हैं। स्मार्ट सिटी की बात करते हैं, लेकिन देश को स्मार्ट सिटी के बजाय स्मार्ट गांव चाहिए।उन्होंने एनडीए में रामविलास पासवान को मुख्यमंत्री पद के योग्य बताकर हड़कम्प मचा दिया। साथ ही एक बार फिर उनकी जुबान फिसली और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक व मनहूस करार दे दिया।इसके अलावा लालू फेसबुक पर भी आक्रामक अंदाज अपनाए रहे। वहां दर्ज पोस्ट के मुताबिक मोदी सरकार पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए महंगाई बढ़ा रही है। धन पशुओं की अंधभक्ति में लीन मोदी गरीब-गुरबे एवं किसान को लूट रहे हैं। पहले से ही बेहाल मजदूर-किसान को मोदी ने तबाह कर दिया है।