पहले ही मैच में अमेरिका ने 3-0 से भारत को दी करारी हार
फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ओर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी उपस्थित रहे। मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पीएम माेदी ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान के साथ मैच करी शुरुआत हुई। भारत पहली बार फीफा के टूर्नामेंट में भाग ले रहा है। लिहाजा 6 अक्टूबर के दिन को देश के खेल जगत के इतिहास में अहम माना जाएगा।
नियमानुसार फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की गई। फीफा में इस तरह के टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी की परंपरा नहीं है। टूर्नामेंट के डायरेक्टर (स्थानीय आयोजन समिति) जेवियर सेपी की माने तो ओपनिंग सेरेमनी को लेकर फीफा और भारत सरकार के बीच बातचीत हुई थी।
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की विजेता टीम को इस बार चमचमाती ट्रॉफी के साथ 2,00,000 अमेरिकी डॉलर ईनामी राशि के रूप में मिलेंगे। उपविजेता टीम को 40,000 अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाएगी। फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की चमचमाती विजेता ट्रॉफी ने देश भर में 16,000 किलोमीटर का सफर तय किया।
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 6 सप्ताहों में मेजबान शहरों दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, गोवा और कोच्चि में घूमी। इस ट्रॉफी का दीदार 10 लाख से ज्यादा लोगों ने किया।
ट्रॉफी 28 अक्टूबर को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में फाइनल के बाद विजेता कप्तान को मिलेगी।
पढ़ेंः- ICC U17WC: वर्ल्ड के वो 5 स्टार फुटबॉलर्स, जिनका खेल देखने के लिए बेकरार हैं फैंस
बता दें कि इस टूर्नामेंट का पहला सत्र 1985 में चीन में खेला गया था जिसके बाद हर 2 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने लगा। उस समय खिलाडियों की आयु सीमा 16 वर्ष हुआ करती थी।
1991 में इसे बढ़ाकर 17 साल कर दिया गया। एशिया में फीफा अंडर-17 विश्वकप का 5वां आयोजन है। फीफा अंडर-17 विश्वकप में सबसे सफल टीम नाइजीरिया है जिसने इस खिताब को 5 बार (1985, 1993, 2007, 2013, 2015) अपने नाम किया है। हालांकि उनकी टीम इस बार क्वालीफाई नहीं कर पाई।
सेपी ने कहा, ‘भारत फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप फुटबॉल के रूप में पहली बार बड़ा आयोजन कर रहा है। भारत में देश की राजधानी दिल्ली सहित सभी छह शहर इसकी मेजबानी के लिए तैयार हैं। सभी स्टेडियम और फुटबॉल के इस सबसे आयोजन के लिए सभी ढांचा पूरी तरह तैयार हैं। मुझे इसमें शिरकत करने वाली भारत सहित सभी 24 टीमों ने किसी भी तरह की बड़ी दिक्कत की शिकायत नहीं की है।’