स्पोर्ट्स

पहले T20 मुकाबले में इस खतरनाक टीम के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा, ये होगी ओपनिंग जोड़ी…

इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगे कि इन दिनों क्रिकेट को लेकर लोगों में काफी उत्‍सुकता देखने को मिल रही है, जिसकी मुख्य वजह इन दिनों चल रहा भारत दौरे है जिसके अनुसार अब तक टेस्‍ट व वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। आपको बता दें कि इंडियन टीम ने दोनो सीरज अपने नाम कर ली है। अब 4 नवम्‍बर से टी20 मुकाबले खेला जाना है जिसको लेकर रोहित शर्मा टीम में कुछ परिवर्तन कर सकते है, जिसके अनुसार ओपनिंग के तौर पर दो सबसे खतरनाक खिलाडि़यों को अवसर दिया जा सकता है। आइए जाने आखिर क्‍या होगी संभावित टीम।

दरअसल भारत दौरे के अन्‍तर्गत टेस्‍ट सीरीज में इंडियन टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुये टेस्‍ट सीरीज में अपनी जीत दर्ज कर ली थी। वहीं अगर वनडे सीरीज पर नजर डालें तो 5 मैचों की वनडे सीरीज में एक वनडे मैच टाइअप रहा है तो वहीं 4 मुकाबलों में से 3 में इंडियन टीम को जीत हासिल हुई है। जिस वजह से इंडियन टीम ने 3.1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया। हालांकि अब टी20 सीरीज के अन्‍तर्गत 3 मुकाबले खेले जाने है। जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जायेगा। हालांकि इस बार टी20 के लिये चुनी गई टीम में कई महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस बार टी20 के लिये खेलने वाली इंडियन टीम में विराट कोहली और महेन्‍द्र सिंह धोनी को खेलने का अवसर नही दिया गया है। वहीं इस बार इंडियन टीम की कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है, जिस वजह से इस बार टी20 में रोहित शर्मा के अनुसार इस बार श्रेयस अय्यर व कृनाल पांड्या को डेब्‍यू करने का अवसर दिया जा सकता है, क्‍योकि इन दोनो खिलाडि़यों को खेल प्रदर्शन आईपीएल के दौरान काफी अच्‍छा रहा है। वहीं अगर बात की जाये संभावित टीम की तो वो कुछ इस प्रकार से है…..

T-20 के लिये भारतीय संभावित टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल,मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, क्रुनाल पांड्या, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

Related Articles

Back to top button