नई दिल्ली : करीब 10 करोड़ एलपीजी ग्राहक महत्वाकांक्षी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांरण (डीबीटी) योजना में शामिल हो गए हैं। इस तरह यह दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना बन गई है। इसमें उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर गैस सिलेंडर खरीदने के लिए उनके बैंक खाते में नकद सब्सिडी दी जाएगी। एलपीजी सब्सिडी के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना को ‘पहल’ नया नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस काम को दो महीने में करने के लिए अफसरों को बधाई दी। उन्होंने गुरुवार को कहा कि इस योजना से कालाबाजारी बंद होगी और सब्सिडी अधिक प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचेगी। राष्ट्र निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। मोदी ने ट्वीट किया, मुझे यह जानकार काफी खुशी हो रही है कि 10 करोड़ से अधिक नागरिकों ने ‘पहल’ योजना के तहत पंजीकरण कराया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इससे पहल योजना दुनिया की सबसे बड़ी नकदी हस्तांतरण योजनाओं में आ गई है। इस योजना ने चीन, मैक्सिको तथा ब्राजील जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है।