ज्ञान भंडार
पहाड़ी इलाकों में बर्फ और राजस्थान में पारा गिरा, 12 डिग्री तक लुढ़का
जयपुर.पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर राजस्थान तक हुआ। अचानक मौसम पलटा और शीतलहर चलने लगी। ठिठुरन बढ़ गई। चूरू में दिन का तापमान 12 डिग्री तक गिरा और 18.8 डिग्री पर आ गया। जयपुर में दिन के पारे में 2.9 और रात के पारे में 3.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई
यहां दिन और रात का तापमान क्रमश: 24.4 व 13.9 डिग्री दर्ज किया गया। रात होते-होते शहर को कोहरे ने घेर लिया। अजमेर में दिन के तापमान में 4.5, कोटा में 1.6, उदयपुर में 2.1, बाड़मेर में 2.4, जैसलमेर में 1.9, जोधपुर में 2, बीकानेर में 4.1 और गंगानगर में 7.5 डिग्री की गिरावट आई।
आगामी 24 घंटे : मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी व पूर्वी जिलों में पाला पड़ने की आशंका जताई है। साथ ही कोहरा छाने की संभावना जताई है।