पहाड़ों पर फिर हुई बर्फबारी, दिल खुश कर देंगी ये तस्वीरें…
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में बुधवार को ताजा बर्फबारी और बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार तक बारिश हो सकती है. इसके बाद ही मौसम में कुछ सुधार होगा. उन्होंने बताया कि राज्य में सामान्य बारिश 47.6 मिलीमीटर के मुकाबले एक अक्टूबर से सात नवंबर के बीच 83.5 मिलीमीटर बारिश हुई है.
वहीं, लद्दाख क्षेत्र में कारगिल सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि लेह में शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ.
लाहौल-स्पीति के कोकसर में भी ताजा बर्फबारी आज दर्ज की गई. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, पहलगाम में 1.3 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ.
जम्मू में 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ जबकि कटरा में 11.7 डिग्री, बटोटे में 7.4 डिग्री, बनिहाल में 0.5 डिग्री और भदरवाह में 4.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.