उत्तराखंडराज्य

पहाड़ों से पलायन रोकना प्राथमिकता

सितारगंज: वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना था कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। रामलीला भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री पंत के पहली बार नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान हुई सभा में पंत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पहाड़ों से पलायन रोकना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही सरकार युवाओं को शत प्रतिशत रोजगार दिलाने के लिए काम कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल कर्मियों को तीन माह से वेतन न मिलने का मुद्दा उठाते हुये कहा कि इससे कर्मचारी परेशान हैं। पन्त ने भाजपा कार्यकर्ताओें से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुटने की अपील की। प्रदेश उपाध्यक्ष राजू भंडारी ने कहा कि बूथ से लेकर मंडल तक सभी कार्यकर्ता जनता की समस्याएं सुनें और उनका निदान कराएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, नगर अध्यक्ष डालचंद राजपूत, नवीन झा, मुकेश सनवाल, रतन लाल गुप्ता, कमल जिंदल, अजय जायसवाल, सुरेश जैन, आदेश चौहान, सुमन राय, दयानंद तिवारी, उदय राणा, जया जोशी, आदेश ठाकुर, धर्मा देवी, राकेश त्यागी, ताहिर मलिक, सिखा हालदार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button