उत्तराखंड

पहाड़ की पीड़ा दूर करने को चलाया अभियान, अब नहीं करेंगे मतदान

voter-camp_1478153904देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित दो दिवसीय राज्य मतदाता महोत्सव में भले ही बड़े-बड़े पोस्टर बैनर लगाए स्टाल और स्टेज सिर्फ यही दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि अभियान जोरों पर है, लेकिन पहाड़ का विकास न होने से नाराज लोगों को न तो ऐसे अभियान से मतलब है न ही मतदाता सूची में नाम शामिल कराने में कोई रुचि है।
यह लोग रोजमर्रा की समस्याओं से वह इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने अभी से मतदान का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। इनकी मांग है कि नेता पहले सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं, तब वोट की बात करें। महोत्सव में लगा रुद्रप्रयाग का स्टाल पहाड़ की इसी पीड़ा को बयां कर रहा है। 

स्टाल पर लगी तस्वीरें-पोस्टर बता रहे हैं कि नेताओं के झूठे वादों से लोग परेशान हो चुके हैं। यही वजह है कि कुछ दिन पहले ही रुद्रप्रयाग जिले के तोषी गांव के लोगों ने मतदान के बहिष्कार का एलान कर दिया था। लोगों का कहना है कि जब तक क्षेत्र में सड़क नहीं बन जाती तब तक वे मतदान नहीं करेंगे। उनका कहना था कि लोग विकास और सुविधाओं की आस में सरकार चुनते हैं, लेकिन यही न मिले तो मतदान का क्या फायदा। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button