राज्य

पहाड़ी से 1 KM दूर घर में रात से छिपा था तेंदुआ, पकड़ रहे लोगों पर झपटा

सोहना (गुड़गांव)। अरावली पर्वत शृंखला से लगते सोहना की दुर्गा कॉलोनी में बुधवार रात को पहाड़ी से करीब 1 किलोमीटर दूर एक खाली घर में एक तेंदुआ घुसकर बैठ गया। सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो कुछ ही पलों में इलाके में यह खबर फैल गई। आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और शोर मचाने लगे। कुछ लोगों ने घर से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन तेंदुए ने हमला कर दिया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है। वाइल्ड लाइफ की टीम जुटे रेस्क्यू अॉपरेशन में…

– आसपास के लोगों का कहना है कि दुर्गा काॅलोनी में रात से ही खाली पड़े मकान में था तेंदुआ। सुबह 9 बजे लोगों ने तेंदुए को देखा था, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग तेंदुए को देखने पहुंचे।
 
– कॉलोनी में तेंदुए की सूचना मिलते ही पुलिस व वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
 

– घंटों तक यह लोगों के लिए कौतुहल का मसला बना रहा। हालांकि जब इसे पकड़ने की कोशिशें चल रही थी पहले झपटने की कोशिश की, मगर फिर अपने आप को घिरा पाकर तेंदुआ छत पर जा चढ़ा।

– इसके बाद गुड़गांव, मेवात व सोहना के वाइल्ड लाइफ कर्मचारियों के घर को जाल से ढक दिया। आखिर करीब सवा 2 बजे इंजेक्शन मारे जाने के बाद जब यह बेहाश हुआ तो कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

– पकड़े जाने के बाद इसे गुड़गांव के वाइल्ड लाइफ के अधिकारी गुड़गांव लेकर आए, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। तेंदुए की उम्र करीब डेढ़ साल बताई जा रही है।

– तेंदुए को पकड़े जाने की कार्यवाही के दौरान वाइल्ड लाइफ के डीएफओ श्याम सुंदर कौशिक, सोहना के तहसीलदार व एसीपी सहित टेरीट्री के रेंज ऑफिसर विक्रम सिंह के अलावा वाइल्ड लाइफ के इंस्पेक्टर सुनील भी मौके पर मौजूद रहे।

पानी की तलाश में आते हैं गांव में तेंदुए
– गौरतलब है कि अरावली पर्वत शृंखला के जंगलों में पानी की कमी हो रखी है। इस वजह से यहां रहने वाले वन्य जीव पानी की तलाश में गांव व रिहायशी इलाकों में चले आते हैं।
– पिछले वर्ष भी मंडावर गांव में एक तेंदुआ घुस आया था। गांव वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button