लखनऊ। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों जिन वरिष्ठ आई ए एस अफसरों के तबादले किये थे उनमें से पांच निरस्त किये गए हैं। बाकी सात आई ए एस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गयी है। नियुक्ति विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रमुख सचिव आवास एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार का तबादला मंडलायुक्त बस्ती मंडल पद पर किया गया था । इस आदेश को बुधवार को निरस्त कर दिया गया वह अब अपने पूर्व विभागों को देखेंगे। बस्ती मडलायुक्त पद पर तैनात रहे सुधीर कुमार श्रीवास्तव को प्रतीक्षा सूची मे रखा गया था उन्हें फिर से अपने पुराने विभाग मे रखा गया है अब वह मंडलायुक्त बस्ती मंडल का कार्य देखेगे। देवी पाटन मंडल के मंडलायुक्त आर पी अरोड़ा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया था। उनका तबादला निरस्त करते हुए फिर से देवी पाटन मंडल देखने को कहा गया है। प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआर आई विभाग, एम डी पिकप, सी ई ओ लीडा एवं अधिशासी निदेशक उद्योग बन्धु का कार्य देख रहे संजीव सरन को पिछले दिनों देवीे पाटन मंडल का नया मंडलायुक्त बनाया गया था। उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है अब वह अपने पुराने विभाग देखेगें । प्रमुख सचिव आई टी एवं इलेट्रानिक्स एवं गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत तथा ग्रामीण विकास का काम देख रहे जीवेश नंदन को अतिरिक्त कार्य प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का दिया गया था यह अतिरिक्त कार्य उनसे ले लिया गया है अब वह अपने पुराने विभाग यथावत देखेंगें। लखनऊ के मंडलायुक्त रहे कुमार कमलेश का तबादला प्रमुख सचिव सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग में किया गया था सरकार ने इस आदेश को निरस्त करते हुए उनका तबादला प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मे किया हैं। लखनऊ के मंडलायुक्त महेश चंद्र गुप्ता को प्रमुख सचिव लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त कार्य दिया गया है। लखनऊ के सी डी ओ रहे योगेश कुमार को पहले प्रतीक्षा सूची मे रखा गया था। सरकार ने उस आदेश को निरस्त करते हुए उनको फिर से लखनऊ के सी डी ओ पद पर यथावत कार्य करने के लिए कहा हैं। प्रवक्ता ने बताया कि गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय गौतमबु़द्धनगर के रजिस्टार पुष्यपति सक्सेना को विशेष सचिव समान्य प्रशासन बनाया गया है। विशेष सचिव नियोजन पुष्पा सिंह को इसी पद पर समान्य प्रशासन में भेजा गया है। प्रतीक्षा रत स्थानान्तरणाधीन विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा अरूण वीर सिंह का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें अपर आयुक्त वाणिज्य कर गौतमबुद्धनगर मे बनाया गया है।