![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/12/jamshedpur-fire.jpg)
जमशेदपुर। परसूडीह थाना क्षेत्र की लोको कॉलोनी के मछुआपाड़ा में गुरुवार को 14 वर्षीय शीतल कुमारी की जलकर मौत हो गई। शीतल के पिता पारसनाथ ठाकुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दैनिक मजदूरी करने गये थे और उनका बड़ा लड़का अमन ट्यूशन पढ़ने गया था। इस बीच देर शाम पांच घरों में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने तक आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया था। इसमें उनकी लड़की की भी जलकर मौत हो गई। शीतल परसूडीह स्थित संत रॉबर्ट स्कूल की नौवीं की छात्रा थी। सूचना मिलने पर परसूडीह थाना प्रभारी विपीन कुमार मौके पर पहुंचे। हालांकि अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलने पर झामुमो के जुगसलाई विधानसभा प्रत्याशी मंगल कालिंदी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और परसूडीह थाना प्रभारी से जल्द आग लगने का कारण स्पष्ट करने को कहा। एजेंसी