ब्रेकिंगव्यापार

पांच दिन में सोने के दाम पांच हजार रुपये कम हुए

नई दिल्ली : पिछले पांच दिनों में सोने की वायदा कीमतों में पांच हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है । पांच दिन पहले 44,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से लुढ़ककर 39 हजार 225 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। आमतौर पर सोना इक्विटी बाजारों में गिरावट के दौरान सेफ हैवन के रूप में मजबूत माना जाता है, लेकिन कोरोना वायरस प्रकोप के कारण सभी बाजारों में नकदी के संकट के चलते सोने में यह भारी गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी अभी 35587 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। मार्च में इसकी अधिकतम कीमत 6 मार्च को 46969 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची थी। इसके बाद से लगातार कीमत में गिरावट जारी है। पिछले 11 दिनों में इसकी कीमत में 11350 रुपए से ज्यादा गिर चुकी हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का हाजिर भाव 0.79 फीसद या 11.95 डॉलर की गिरावट के साथ 1502.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी का हाजिर भाव मंगलवार सुबह 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 12.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर है।

Related Articles

Back to top button