
पांच लाख रुपये देकर भारतीय सेना में शामिल हुआ नेपाली युवक, एटीएस ने वाराणसी से पकड़ा
लखनऊ : सेना में नेपाली घुसपैठ मामले का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोध दस्ता (एटीएस) ने एक नेपाली नागरिक को वाराणसी से गिरफ्तार किया। इसी मामले से जुड़े एटीएस की रडार में आये दो अन्य सैनिक छुट्टी लेकर फरार हो गए हैं। फर्जी दस्तावेजों से नेपाली युवक ने भारतीय नागरिकता पायी थी। एटीएस असीम अरुण ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सेना ने नेपाली घुसपैठ का मामला प्रकाश में आया था। इसकी जांच एटीएस को मिली और तहकीकात में नेपाल के रुपनदेई जिले के रहने वाला विष्णुलाल भट्टाराई को देररात्रि गिरफ्तार किया गया। सोमवार को हुई पहली पूछताछ पर उसने कबूला कि वह सेना में जाना चाहता था। इसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज से भारत की नागरिकता ग्रहण कर ली। इसके बाद पांच लाख रुपये घूस देकर वह सेना में भर्ती हो गया। उसके दो अन्य साथी भी भारतीय सेना में शामिल हैं, जो अभी छुट्टी लेकर घर गए हुए हैं। एटीएस आईजी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य फरार युवको की तलाश में दबिश दी जा रही है।