पांच साल बाद कम ही लोग खरीदेेंगे डीजल,ये होगा विकल्प!
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से बुधवार को कहा गया, कि देश में प्राकृतिक गैस की खपत तेजी से बढ़ रही है| ऐसे में अगले पांच से सात सालों में डीजल की खपत में काफी कमी आने की संभावना है| इंडियन ऑयल के निदेशक (रिफायनरी) बीवी रामगोपाल ने यह कहा, कि देश में तेजी से बढ़ती प्राकृतिक गैस की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने प्राकृतिक गैस के कारोबार को और बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है| उन्होने बताया कि इंडियन ऑयल इस्टर्न कोस्ट इंडिया में ल्यूकिफाइड नेचुरल गैस टर्मिनल बना रहा है,वहीं कंपनी की ओर से पिछले कुछ समय में सिटी गैस डिस्टीब्यूशन के काम में काफी ठेकों के लिए बिडिंग कर रही है|कच्चे तेल की मांग तेजी से बढ़ी कच्चे तेल की कीमत पिछले दो महीने में तेजी से बढ़ी हैं, भारत में सबसे अधिक आयात किया जाने वाला ब्रेंट क्रूड बुधवार को 81.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया, ये भाव 2014 के बाद से सबसे अधिक है| प्रमुख तेल उत्पादक देशों के संघ ओपेक और दूसरे देशों ने फिलहाल उत्पादन में बढ़ोतरी का कोई संकेत नहीं दिया है| ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है, कि क्या जल्द ही क्रूड की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के भाव को पार करने वाली है!