व्यापार
पांच सितंबर के बाद रिलायंस जियो सिम लेंगे तो होगा फायदा


तीन माह तक 4जी 75 जीबी डाटा का ऑफर और उसके साथ तीन माह तक कॉल, रोमिंग के साथ एसएमएस सेवा मुफ्त किए जाने के इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाने के लिए होड़ लगी है। पांच सितंबर को कंपनी विधिवत रूप से पूरे देश भर में इस जियो सिम की लॉचिंग कर रही है। 31 दिसंबर तक मुफ्त टाडा, कॉल और एसएमएस की सुविधा जारी रहेगी।
उसके बाद भी सिम धारक को अलग से एक से बढ़कर एक डाटा और कॉल तथा एसएमएस प्लान के आकर्षक ऑफर दिए गए हैं। इसमें महज 50 रुपये के रिचार्ज पर एक जीबी डाटा तीन माह की मुफ्त सुविधा के बाद मिलेगा। छात्रों के लिए इसमें ऑफर और भी आकर्षक बनाया गया है।