
लखनऊ। सर्विलांस सेल की टीम और गाजीपुर पुलिस ने पंच हजार रूपये के इनामी बदमाश को बंधा रोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक बाइक, 52 हजार रूपये नगद और तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी की गिरफ्तारी से राजधानी के गाजीपुर क्षेत्र में 28 मार्च को एचएएलकर्मी से हुई दो लाख रूपयों के लूट का भी खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ गैरजनपद और राजधानी में दर्जनभर से ज्यादा लूट की घटनाओं को किया है। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। गाजीपुर पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने आजमगढ़ के जहानाबाद निवासी आशीष सिंह उर्फ सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट हुए 52,500 रूपये, चोरी की बाइक और तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस अमेठी के भवानीपुर निवासी विपिन सिंह की तलाश कर रही है। जो लूट की घटनाओं में आशीष का साथ देता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आजमगढ़, ऊंचाहार, जहानगंज, ठाकुरगंज लखनऊ, मल्लाव फतेहपुर, संदना सीतापुर समेत राजधानी और गैर जिलों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी आशीष 2005 से जुर्म की दुनिया में अपनी पैठ बनानी शुरू की थी। पहली घटना इसने 2005 में आजमगढ़ के जहानगंज में तमंचा दिखाकर लूट किया था। आरोपी आशीष 2006 में रायबरेली के उंचाहार थाना रानी का सरांय, आजमगढ़ क्षेत्र से जेल गया था। आरोपी के खिलाफ आजमगढ़ के जहानगंज में गैंगेस्टर की कार्रवाही की गयी थी। जिसके बाद वह आजमगढ़ छोड़कर राजधानी आया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र के एक घर में घुसकर जेवरात व मोबाइल लूट की घटना की थी। इसके अलावा 17 जुलाई 2012 को हैदरगढ़ में अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प पर गोली चलाकर सेल्समैन से 12 हजार रूपये लूट लिये थे। आरोपी पुलिस पर फायर करने के आरोप में ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से जेल गया था। जेल से छूटने के बाद 3 अप्रैल 2012 को फतेहपुर के मल्लावां क्षेत्र में बैंक ऑफ बडौदा में एक लाख तीस हजार रूपयों की लूट की थी। इसके अलावा आरोपी ने पीजीआई के शहीद पथ पर ठेकेदार से तमंचे के बल पर 42,000 हजार रूपये लूट लिये थे।