अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

पाकिस्तानी एयरलाइन का फरमान, छह माह में वजन घटाओ या नौकरी से जाओ

पाकिस्तान की दिग्गज एयरलाइन कंपनी पीआईए ने कैबिन क्रू के ‘मोटे’ सदस्यों से छह महीने के भीतर वजन हटाने को कहा है। ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) ने सभी कर्मचारियों के लिए वेट चार्ट भी जारी किया है।

पाकिस्तानी एयरलाइन का फरमान, छह माह में वजन घटाओ या नौकरी से जाओकंपनी के उड़ान सेवाओं के महाप्रबंधक आमिर बशीर ने 1 जनवरी को यह आदेश जारी किया, जिसमें अत्यधिक वजन वाले अधिकारियों से एक महीने में कम से कम 5 पाउंड (2.26) किलोग्राम वजन कम करने को कहा गया है। एयरलाइन ने करीब 1800 कैबिन क्रू से वजन कम करने को कहा है।

पीआईए के प्रवक्ता मशहूद तजवर ने कहा कि करीब 100 क्रू को नौकरी बचाने के लिए 1 जुलाई तक वजन कम करना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार मोटे परिचारकों को लेकर शिकायत मिल रही थीं।

Related Articles

Back to top button