पाकिस्तानी गृहमंत्री ने भारत को दी चेतावनी, कहा हमे म्यांमार न समझे
नई दिल्ली. म्यांमार की सीमा में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने के बाद आर्मी ऑपरेशन की हर तरफ तारीफ की जा रही है। उधर, इस तारीफ को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा है कि भारत उसे म्यामांर ने समझे। म्यांमार की सीमा में घुसकर के हुए ऑपरेशन फतह को बुधवार को सरकार ने साफ कह भी दिया कि यह उन सभी आतंकवादियों को सबक है जो यह सोचते हैं कि भारत दूसरे देश की सीमा में घुस नहीं सकता है। दूसरे देश की सीमा में घुसकर की गई कार्रवाई ने भारत की आतंकवाद विरोधी दृष्टिकोण में बदलाव को दर्शाया है। सरकार ने कहा भी है कि वह आतंकवाद और आतंकी संगठन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा।
मंगलवार को ही केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा था कि यह उन देशों के लिए साफ संदेश है जो हमारे खिलाफ अपने देश में आतंक को पालते पोसते हैं। भारतीय नेताओं के इन सभी बयानातों से भडक़े पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने बुधवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान को म्यांमार समझने की बिलकुल भी गलती न करे। पाकिस्तान की सेना ऐसे किसी सीमा के अंदर अंजाम दिए जाने वाले ऑपरेशन का मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के लिए सक्षम है। निसार का बयान राज्यवर्धन सिंह राठौर के उस बयान के बाद आया है जब उन्होंने कहा था कि म्यांमार में हुआ ऑपरेशन पाकिस्तान समेत उन सभी देशों के लिए है जो भारत के खिलाफ आतंकवाद को अपने यहां पालते हैं।