स्पोर्ट्स

पाकिस्तानी गेंदबाज के फैन हुए विराट कोहली, बोले- ‘मजा आ गया’

एजेंसी/ 104726-virat-kohli-mohammad-amir-asia-cup-india-vs-pakistanनई दिल्ली : एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मुरीद हो गये।

विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं आमिर

49 रनों की शानदार पारी खेलने वाली विराट ने पाकिस्तानी स्पीड स्टार मोहम्मद आमिर की तारीफ करते हुए कहा कि वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं, उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। विराट ने कहा- ‘आमिर के खिलाफ खेलकर उन्हें काफी मजा आ गया। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं।’ 

‘रोहित और रहाणे नहीं खोल पाए खाता’

उल्लेखनीय है कि आमिर ने पाकिस्तान के लिये 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे को उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया। मैच में पाकिस्तान ने 84 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बाद पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

Related Articles

Back to top button