अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाकिस्तानी तालिबान ने साजना को बनाया नया प्रमुख

deeइस्लामाबाद (एजेंसी)। एक ड्रोन हमले में शुक्रवार को हकीमुल्ला मेहसूद के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने शनिवार को खान सैद साजना उर्फ खालिद को तालिबान का नया प्रमुख नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार  पाकिस्तानी तालिबान परिषद की एक बैठक में खान सैद साजना को मेहसूद का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया। परिषद की बैठक एक गुप्त स्थान पर हुई। पूर्व प्रमुख हकीमुल्ला के करीबी खान सैद को 6० में से 43 वोट मिले। इस वर्ष मई में एक अन्य महत्वपूर्ण तालिबान नेता वली-उर-रहमान के ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद से खान दक्षिणी वजीरिस्तान में तालिबान का नेतृत्व कर रहा था। खबरों में कहा गया है कि सैद (36) कराची में नौसेना अड्डे पर हमले और   2०12 में बान्नू जेल तोड़ने की घटना का सूत्रधार था। इस हमले में तालिबान ने 4०० कैदियों को मुक्त करा लिया था। खबरों के अनुसार  खान को कोई पारंपरिक या धार्मिक शिक्षा नहीं मिली है लेकिन उसे एक बेहतर गुरिल्ला लड़ाका और अनुभवी कमांडर माना जाता है। खान सैद के टीटीपी का नया प्रमुख नियुक्त किए जाने के बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button