नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को पाकिस्तान के एक नागरिक को मेडिकल वीजा जारी करने का निर्देश दिया है. वह व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है. मकबूल अहमद कुरैशी नाम का व्यक्ति कैंसर से पीड़ित हैं, उनका रोग गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है. उसने सुषमा से ट्विटर के जरिए यह अपील की थी. सुषमा ने ट्वीट किया, मैंने इस्लामाबाद में भारत के उच्चायोग से पाकिस्तानी नागरिक मकबूल अहमद कुरैशी को मेडिकल वीजा जारी करने को कहा है ताकि वह इलाज के लिए भारत आ सकें.
I have asked Indian High Commission in Islamabad to issue medical visa to Maqbool Ahmad Qureshi – a Pakistan national for his treatment in India. @IndiainPakistan https://t.co/OhNQo6hRnU
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 22, 2017
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा देने की घोषणा की. सुषमा स्वराज ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर यह जानकारी सार्वजनिक की. उन्होंने ट्वीट किया, भारत में इलाज कराने के लिए हमने पाकिस्तानी नागरिक फातिमा नईम (13), मंसूर भगानी और शेहाब आसिफ के मेडिकल वीजा को मंजूरी दे दी है. आसिफ का चेन्नई के एक अस्पताल में लिवर प्रत्यारोपण का ऑपरेशन होना है.
Pakistan nationals Fatima Naeem (13 yrs), Mansoor Bhagani and Shehab Asif have sought medical visa for their treatment in India. We have approved their visa. @IndiainPakistan
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 20, 2017
सुषमा ने मानवीय आधार पर संवेदना दिखाते हुए पहले भी कई पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा दिया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान में चल रही तनातनी को इसके बीच नहीं आने दिया.