ज्ञान भंडार
पाकिस्तानी मरीन की करतूत: 5 बोट पर फायरिंग कर 27 मछुआरों को बंधक बनाया


आठ दिन पहले ये लोग मछली पकड़ने समुद्र में गए थे। सूर्य किरण नामक बोट को छोड़ चारों बोट पाक एजेंसी के कब्जे में हैं। ये बोट ओखा बंदरगाह से संचालित होती हैं। कोस्ट गार्ड ने यह सूचना दी।